Homeopathy Treatment Phaydemand Hai Sinus Ke Ilaj Me

होम्योपैथी ट्रीटमेंट फायदेमंद है साइनस के इलाज में

Homeopathy Treatment Phaydemand Hai Sinus Ke Ilaj Me

 

साइनस कहते हैं –

हमारी नाक व आंखों के आसपास हवा से भरी खाली जगह होती है, जिन्हें साइनस कहते हैं। इन्हीं साइनस में संक्रमण साइनोसाइटिस कहलाता है।

Sinus Sysmptoms-Sinus Cure through Homeopathy
Sinus Sysmptoms-Sinus Cure through Homeopathy

साइनस के कारण –

इसकी प्रमुख वजह हो सकते हैं –

  1. एलर्जी,
  2. इंफेक्शन या
  3. वंशानुगत

 

साइनस के लक्षण –

  1. नाक से पानी आना,
  2. बुखार,
  3. थकान,
  4. बार-बार नाक बंद होना,
  5. नाक का पानी गले में आना,
  6. खांसी,
  7. आंखों व चेहरे में दर्द,
  8. कोई गंध सूंघ न पाना,
  9. चिड़चिड़ापन,
  10. अधिक नींद आना,
  11. काम मे मन ना लगना आदि।

 

साइनस का इलाज –

यह रोग कई बार बहुत पुराना भी होता है, जो ऑपरेशन के बाद भी वापस हो जाता है। होम्योपैथी के इलाज में सबसे पहले साइनस में जमा पानी बाहर निकाला जाता है।

 

साइनस के इलाज के लिए दवाएं –

इसके इलाज के लिए

  1. काली मर्क-सोल,
  2. काली-कार्ब,
  3. फॉस्फोरस,
  4. कारसीनोसिन,
  5. साइलिशीया,
  6. कैलकेरिया कार्ब व
  7. हीपर-सल्फ आदि दवाएं दी जाती हैं।

 

इन दवाओं को विशेषज्ञ की देखरेख में ही लें क्योंकि इनकी सही पोटेंसी व मात्रा लेना जरूरी होता है।

 

You May Like to Read More – 

1. In Baton Ka Rakhen Dhyan Umar Ke Bisve Padav Mein

2. Slipped Disk Ka Ayurved Me Hai Kargar Upchar

3. Dawa Lene Ke Surakshit Tarike Kya Hain?

4. Vitamin Ki Kami Se Hone Wale Rog Aur Unke Nidan

5. What is Yoga and What are the Health Benefits of Yoga?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*